Texas Super Kings vs MI New York Match Highlights: मेजर लीग क्रिकेट का 7वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया, जिसमे टेक्सास सुपर किंग्स ने 17 रनों से जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. सुपर किंग्स की ओर से डेवोन कॉन्वे ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों पारी खेली.
अच्छी नहीं हुई एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत
रनों का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर मोनांक पटेल बिना खाता खोले ही रस्टी थेरॉन का शिकार बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टीवन टेलर भी टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल सके और 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर 21 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल सकी. पूरन ने 15 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए और 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए. फिर अगले ही ओवर में एमआई न्यूयॉर्क एक और झटका लगा. ओपनर शायन जहांगीर की पारी 41 रनों पर थमी. उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए. शायन जहांगीर को मोहम्मद मोहसिन ने चलता किया.
इसके बाद अगली ही गेंद पर नंबर छह पर बैटिंग करने आए टीम के स्टार बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड गोल्डन डक का शिकार हुए. इस तरह 90 रनों के स्कोर पर एमआई न्यूयॉर्क की आधी टीम पवेलियन लौट गई. फिर 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नंबर सात के बल्लेबाज़ हम्माद आज़म (13) का विकेट गिरा और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे टिम डेविड 19 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेल आउट हुए. इसके बाद अगली गेंद बल्लेबाज़ी करने आए कगीसो राबाड (0) ने पवेलियन की राह देखी.
ऐसी रह टेक्सास सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी
टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया है. मोहम्मद मोहसिन और डैनियल सैम्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. मोहसिन ने 4 ओवर में 36 रन खर्चे और सैम्स ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. इसके अलावा रस्टी थेरॉन, जिया-उल-हक और ड्वेन ब्रावो के हाथ 1-1 सफलता लगी.
ये भी पढ़ें...
कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 पर संकट के बादल, बजट बढ़ने से विक्टोरिया ने किया मेजबानी से इंकार