Andre Russell 107m Six: अमेरिका में एक क्रिकेट लीग खेली जाती है, जिसका नाम मेजर लीग क्रिकेट (MLC) है. एमएलसी 2024 का चौथा मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (SFU) और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) के बीच खेला गया. इस मैच में आंद्रे रसेल ने पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के खिलाफ जोरदार छक्का लगाया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह छक्का 107 मीटर लंबा था.
आंद्रे रसेल ने हारिस रऊफ के खिलाफ लगाया गगनचुम्बी छक्का
मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाड़ी आंद्रे रसेल का गगनचुम्बी छक्का काफी सुर्खियों में है. यह छक्का सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के खिलाफ लगाया गया. दरअसल इस मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में रऊफ की गेंद पर रसेल ने यह छक्का लगाया. रऊफ ने रसेल को एक लेंथ बॉल फेंकी. रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंद को इतनी जोर से मारा कि वो सीधे मिडविकेट के ऊपर से होते हुए स्टेडियम के बाहर 107 मीटर दूर जाकर गिरी. इस छक्के को देखकर मैदान में मौजूद दर्शक भी दंग रह गए. रसेल ने पिछले साल यानी 2023 में रऊफ के ऊपर ऐसा ही छक्का लगाया था.
काम न आया आंद्रे रसेल का 107 मीटर लंबा छक्का
आखिरी गेंद पर लगाए गए इस छक्के के साथ ही आंद्रे रसेल ने इस मैच में 160 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 40 रन बनाए. जिसके बाद लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए.
जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने महज 15.2 ओवरों में ही 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. फिन एलन ने 37 गेंदों में 63 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने मात्र 26 गेंदों में 58 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत यूनिकॉर्न्स ने नाइट राइडर्स को आसानी से हरा दिया.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में यूनिकॉर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन ने कहा- "फिन और शॉर्ट को गेंदबाजों की धुलाई करते हुए देखना अच्छा लगा. मैदान बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन रात में बल्लेबाजी करना अच्छा होता है. आपको अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ नहीं कहना पड़ता है. वे जिस तरह से खेलते हैं वह काफी आक्रामक है. इसमें उतार-चढ़ाव आएंगे ही. ब्रॉडी कूच आज शानदार खेले."