इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने पाकिस्तान दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. मोईन अली (Moeen Ali) का कहना है कि वो पाकिस्तान में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट से अपना संन्यास वापस ले रहे हैं. मोईन अली ने कहा कि वह इंग्लैंड की नई लीडरशिप के अंडर में दोबारा से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मोईन अली इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेल चुके हैं.


मोईन अली की गिनती इंग्लैंड के कामयाब ऑलराउंडर्स में से होती है. 64 टेस्ट में 195 विकेट लेने के अलावा मोईन अली ने 2,914 रन भी बनाए हैं. मोईन अली ने टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लेने का क्रेडिट इंग्लैंड टीम के नए कोच ब्रैंडम मैकुलम को दिया है. 


अली ने कहा कि मैकुलम ने उनसे रिटायरमेंट वापस लेने के बारे में पिछले महीने बात की थी. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''मैकुलम का मुझे मैसेज आया था. उन्होंने पूछा था कि क्या तुम खेलना चाहते हो. इसके बाद मैंने टेस्ट में वापसी करने पर विचार किया.''


मैकुलम के साथ खेल चुके हैं अली


अली आईपीएल में मैकुलम के साथ खेल चुके हैं. मोईन ने कहा, ''मैं मैकुलम के साथ आईपीएल में खेल चुका हूं. जिस तरीके से वो काम करते हैं उनके अंडर में खेलने में मजा आता है. हमने डिटेल में बात की. उन्होंने कहा कि तुम्हारे लिए दरवाजा खुला है.''


मोईन अली का कहना है कि पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट क्रिकेट खेलना उनका सपना है. इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा, ''पाकिस्तान में मैंने पीएसएल खेला है. लेकिन इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा हमेशा से सपना रहा है.''


बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से इंग्लैंड के लीडरशिप ग्रुप में नए दौर की शुरुआत हुई है. इंग्लैंड की टीम की कमान अब बेन स्टोक्स के हाथों में है, जबकि कोच पद का जिम्मा मैकुलम को मिला है.


Rishabh Pant की कप्तानी पर उठे सवाल, दिग्गज खिलाड़ी इस फैसले को लेकर भड़के