आईपीएल के सहारे वनडे क्रिकेट में धमाल मचाना चाहते हैं मोईन अली
आईपीएल के आने से क्रिकेट काफी बदला है. क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों में काफी बदलाव आया है. एक समय था जब क्रिकेट पंडित कहा करते थे कि आईपीएल के आने से खिलाड़ियों का खेल काफ बदल जाएगा लेकिन धीरे-धीरे आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी.
आईपीएल के आने से क्रिकेट काफी बदला है. क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों में काफी बदलाव आया है. एक समय था जब क्रिकेट पंडित कहा करते थे कि आईपीएल के आने से खिलाड़ियों का खेल काफ बदल जाएगा लेकिन धीरे-धीरे आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी. अब इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल के सहारे बेहतर वनडे प्लेयर बनना चाहते हैं.
आपको बता दें कि अली पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर किए गए ऑलराउंडर मोईन अली ने कहा कि आईपीएल में खेलने से वह वनडे के बेहतर खिलाड़ी बनेंगे और उनके खेल में सुधार होगा.
मोईन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने वास्तव में अपने खेल पर मेहनत की है और मैं आरसीबी और इंग्लैंड की तरफ से भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हूं. उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी. उम्मीद है कि इससे मेरे खेल में सुधार होगा.’’
मोईन की 34 गेंदों पर 65 रन की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है. इसके अलावा उन्होंने दो विकेट भी लिए.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के आने से टीम में संतुलन पैदा हुआ है.
कोहली ने कहा, ‘‘मोईन ने हमारे लिए बहुत अच्छी भूमिका निभायी है. उन्होंने तीन मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और आज की उनकी पारी बेजोड़ थी.’’