Moeen Ali Hint His Retirement Form ODI: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली इस साल भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद 50-ओवर फॉर्मेट को अलविदा कहे सकते हैं. उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं. मोईन अली वनडे फॉर्मेट से रिटायर होकर टी20 फॉर्मेट में ज़्यादा ध्यान देना चहाते हैं. वो चहाते हैं कि उनकी जगह टीम में यंग खिलाड़ियों को मौका मिले.
‘अब मैं 35 साल का हूं, 26 का नहीं’
मोईन अली ने talksport.com से बात करते हुए कहा, “उम्र बढ़ने के साथ 50-ओवर फॉर्मेट आपके लिए मुश्किल होता जाता है. 50 ओवर में फील्डिंग करना आसान नहीं होता और निश्चित तौर पर यह समझ में आता है कि मैं ऐसा करूंगा. अब मैं 35 साल का हूं, 26 का नहीं. मैं पीछे की तरफ हूं और मेरे लिए अधिक खुशी है - जाहिर है कि मैं खेलना चाहता हूं - लेकिन अगर कोई वाकई में अच्छा कर रहा है और वे तैयार हैं और मुझसे बेहतर कर रहे हैं तो वे खेलने के लायक हैं.”
वर्ल्ड कप जीतने का है सपना
मोईन अली ने आगे कहा, “मैं बहुत ज़्यादा गोल नहीं बनाता. लेकिन मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेलना चहाता हूं, उस विश्व कप का हिस्सा बनना चाहता हूं और उम्मीद है कि यह वर्ल्ड कप जीतूंगा और फिर हम देखेंगे. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास लूंगा या मैं ये भी नहीं कह रहा हूं कि मैं संन्यास नहीं लूंगा. यह ऐसा समय हो सकता है जब मैं सोच रहा हूं कि मैंने अब ऐसा कर लिया है और मैं लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स को देख सकता हूं और सोच सकता हूं कि मेरा वक़्त हो गया है, मैं इन लोगों को अगले विश्व कप के लिए तैयार होना पसंद करूंगा.”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “मैंने फैसला नहीं किया है लेकिन मुझे एक तरह का विचार है कि मैं क्या कोशिश करना चाहता हूं और क्या करना चाहता हूं. खिलाड़ियों को आते देख मुझे वाकई अच्छा लगता है...जो भी हमारे और टीम के लिए सबसे अच्छा है और हमें चैंपियन बनाने जा रहा है, वह ज़्यादा ज़रूरी है और यह वाकई में बड़ी तस्वीर है. मैं हमेशा उतना बेताब नहीं हूं. मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है और मुझे इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद है, लेकिन यह सब कुछ नहीं है और ऐसा कभी नहीं रहा है. शायद यही कारण है कि मैंने जितना सोचा था उससे ज्यादा खेला हूं.”
ये भी पढ़ें...