भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज़ में करारी शिकस्त देने के बाद अब इंग्लैंड की टीम एक और एशियाई देश की परीक्षा लेने के लिए तैयार है. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ सीरीज़ के लिए इस देश में पहुंच गई है.


टेस्ट सीरीज़ के आखिरी दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की परीक्षा लेने वाले मोईन अली ने हाल ही में कहा कि वो श्रीलंका सीरीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बतौर ऑफ स्पिनर श्रीलंका में उन्हें अपनी अहमियत का अंदाज़ा है.


पहले भी श्रीलंका दौरा कर चुके अली अब ज्यादा अनुभवी हैं क्योंकि अब वह अपने खेल को पहले से ज्यादा समझने लगे हैं.


क्रिकेट वेबसाइट ने अली के हवाले से लिखा, "उस जगह का दौरा करना हमेशा अच्छा होता है जहां आपको पता हो कि आप एक बड़ा रोल निभा सकते हो. इससे आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास मिलता है."


अली ने कहा, "आप अच्छा ही करो इस बात की गांरटी कोई नहीं दे सकता. मेरे पास भारत तथा बाकी जगह खेलने का अनुभव है. आपको शांत रहने की जरूरत होती है. आप ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच सकते."


अली ने यहां जारी अभ्यास मैच में 42 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.


अली ने कहा, "यह मेरे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है कि मैंने उन खिलाड़ियों के विकेट लिए जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव हासिल है. पावरप्ले में उनका विकेट लेना अच्छा था."


इंग्लैंड को यहां टेस्ट से पहले वनडे सीरीज खेलनी है. पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम है.


सीरीज के बारे में अली ने कहा, "नंबर-1 टीम होने के नाते आप यहां आकर हार के साथ शुरुआत करना नहीं चाहते हो. जो नीति कोच ट्रेवर बेलिस और इयोन मोर्गन ने लागू की है वह यह है कि हमें मैच आसानी से जीतने हैं. एक टीम के तौर पर आप डगमगाना नहीं चाहते हो." 


सीरीज़ से पहले इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 अक्टूबर को वार्मअप मैच खेला. जिसमें अली ने 3 अहम विकेट भी चटकाए.