England Tour of Pakistan: इंग्लैंड की टीम अगले महीने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) चोटिल हैं और उनके दौरे की शुरुआत से पहले ठीक होने की संभावना बेहद कम है. पाकिस्तान के दौरे पर मोईन अली (Moeen Ali) को इंग्लैंड की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. 


टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज बेहद ही अहम है. इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मुकाबले खेलेगी. इस सीरीज से इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को आराम दिया जा सकता है.


पाकिस्तान हालांकि इस वक्त बाढ़ के कहर से जूझ रहा है. बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में एक हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ के बावजूद इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इतना ही नहीं 2005 के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है.


मोईन अली के पास है अनुभव


बीते 17 साल से सुरक्षा कारणों के चलते इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था. हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में कई सीरीज खेली गई हैं. इंग्लैंड पिछले साल भी पाकिस्तान में दो टी20 मुकाबले खेलने वाला था. लेकिन आखिरी वक्त पर इस सीरीज को रद्द कर दिया गया था. 


वहीं मोईन अली की बात करें तो इयोन मोर्गन के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया था. मोईन अली के पास पाकिस्तान में खेलने का अनुभव भी है. मोईन अली पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा बनते हैं. मोईन अली पहले ही बता चुके हैं कि इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान की जमीन पर खेलना उनका सपना है.


Asia Cup 2022: रोहित शर्मा के पास विराट कोहली को पछाड़ने का मौका, बन सकते हैं भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान