स्पिन से तेज गेंदबाज बने मोइन अली
काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में मोइन अली ने स्पिन की तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोइन अली ने हाल के दिनों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाकेदार प्रर्दशन किया है. मोइन लगातार अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले में मोइन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह ऑफ स्पिनर वोस्टरशायर की ओर से खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ स्पिन की जगह तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इतना ही नहीं मोइन ने अपनी इस तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया.
View this post on Instagram
मोइन ने मैच के 87वें ओवर में स्पिन की जगह तेज गेंदबाजी फेंकने का निर्णय लिया. इस समय यॉर्कशायर की टीम ने 8 विकेट पर 403 रन बनाकर खेल रही थी लेकिन मोइन की मीडियम पेस को बल्लेबाजी कर रहे जेम्स लोगन बिल्कुल नहीं समझ पाए.
लोगन ने मोइन की इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास करते हुए फ्लिक किया लेकिन गेंद बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर बेन कोक्स के गलब्स में समा गया.
मोइन को मिले इस विकेट के बाद यॉर्कशायर की टीम अधिक देर क्रिज पर नहीं टिक पाई और 90.5 ओवर में 428 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.