फोटो: (ICC)

लंदन: चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 239 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही सीरीज में वापसी करते हुए इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक के बाद 492 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 252 रनों पर ढ़ेर हो गई.


‘द ओवल’ के मैदान पर खेला गया यह ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच था. इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर मोइन अली ने लंदन के इस मैदान के ऐतिहासिक मैच में शानदार हैट्रिक लेने का कारनामा किया.


यह उपलब्धि उन्हें तब हासिल हुई जब उन्होंने अपने 16वें ओवर की अंतिम दो गेंद में डीन एल्गर (136) और कागिसो रबादा को पहली स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया तथा अपने अगले ओवर की पहली गेंद में मोर्ने मोर्कल को एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि इंग्लैंड को अंपायर जोएल विल्सन के नॉट आउट फैसले का रिव्यू करना पड़ा. अली टेस्ट हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 13वें गेंदबाज बन गये हैं.


इससे पहले इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लॉर्डस में 211 रन से जीता था जबकि साउथ अफ्रीका ने ट्रेंट ब्रिज में 340 रन से जीत दर्ज की थी. साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 117 रन से खेलना शुरू किया, तब ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने 72 रन और टेम्बा भावुमा 16 रन बनाकर खेल रहे थे. एल्गर ने इस दौरान अपना शतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे.


साउथ अफ्रीका के लिये जीत दूर की बात थी क्योंकि कोई भी टीम 2003 के बाद टेस्ट की चौथी पारी में इतना बड़े स्कोर का पीछा नहीं कर सकी है. टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज ने सेंट जोंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाने के बाद जीत दर्ज की थी.


लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल आज कम से कम 98 ओवर तक बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराना था, जो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज नहीं कर सके. मैन ऑफ द मैच बने स्टोक्स ने इंग्लैंड की पहली 353 रन की पारी में 112 रन बनाने के बाद रविवार को क्विंटन डिकॉक और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के दो विकेट झटके.