भारत के खिलाफ ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को धीमी पारी खेलने के कारण इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मोइन अली की तुलना अपने समय के महान बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट से की.


अली ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन 170 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद टी के समय साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बायकॉट बुलाना शुरू कर दिया. वनडे क्रिकेट में पहली गेंद खेलने वाले बायकॉट भी अपने समय में कलात्मक लेकिन धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. मोइन ने हालांकि एक छोर देर तक थामे रखा लेकिन वह अपनी पारी में कई बार बीट हुए. विराट कोहली से उनका कैच भी छूटा.


इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 29.41 का रहा जो कि उनके करियर के 52.33 से काफी कम है.


'ईएसपीएन क्रिकइंफो' ने अली के हवाले से बताया, "टी के समय जब मैं पवेलियन पहुंचा तो सभी खिलाड़ी मुझे ज्योफ्री बायकॉट कहने लगे. उसके बाद, जब वही खिलाड़ी खुद मैदान पर खेलने आए और जब पहली ही गेंद उनसे मिस हुई तो मुझे बहुत मजा आया."


अली ने कहा, "मैं हर गेंद को ध्यान से खेल रहा था, मैं समझता हूं कि भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी की. विकेट धीमी थी लेकिन गेंद हलचल मचा रही थी. इसलिए मैंने संयम बरतने का फैसला किया. गेंदबाजों ने मुझे रन बनाने के अधिक मौके नहीं दिए, मैं हमेशा ऐसा नहीं खेलता लेकिन तब हम अच्छी स्थिति में थे."


आपको बता दें कि मोईन अली पिछले दो पारियों से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अली पहले निचले क्रम पर उतरते थे लेकिन इस वक्त टीम में कई ऑलराउंडर हैं जिसकी वजह से उन्हें ऊपर भेजा गया. वो अब तक 1 से लेकर 9वें नंबर तक बल्लेबाजी कर चुके हैं और हर विकेट के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी निभा चुके हैं. इंग्लैंड थिंक टैंक श्रीलंका के अगले दौरे पर पर भी उन्हें इसी क्रम पर उतरना चाहता है. नए बल्लेबाजी क्रम को लेकर उन्होंने कहा कि वो टीम में किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं.