आउट और नॉट आउट ? मोईन अली के आउट होने के बाद शुरु हुआ विवाद
ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने नए विवाद को जन्म दिया. इस विवाद को कुछ लोगों ने बॉडीलाइन जैसे प्रचलित नामों की तरह देखा और वॉबलीलाइन नाम दिया.
एक तरफ जहां एशेज क्रिकेट का सबसे पुराना और सबसे बड़ा टूर्नामेंट रहा है वहीं हर दूर्नामेंट में विवाद ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने नए विवाद को जन्म दिया. इस विवाद को कुछ लोगों ने बॉडीलाइन जैसे प्रचलित नामों की तरह देखा और वॉबलीलाइन नाम दिया.
विवाद शुरु हुआ चौथे दिन लंच के बाद 12वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन लायन की गेंद पर मोईन अली को स्टंप दिया गया. हालाकि आउट देना थर्ड अंपायर के लिए भी आसान नहीं था. काफी समय बिताने के बाद उन्होंने अपना निर्णय दिया लेकिन इसी निर्णय के बाद विवाद भी शुरु हो गया.
मोईन अली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. फैन्स के साथ-साथ कई खिलाड़ियों ने भी इस पर अपनी राय रखी. खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मोईन को आउट होने पर सवाल उठाए और इस फैसले को गलत बताया.
Moeen Ali on THAT dismissal... #Ashes pic.twitter.com/EUQnMeEvPk
— cricket.com.au (@CricketAus) November 26, 2017
कैसे आउट हुए मोईन
इंग्लैंड की पारी के 54वां ओवर लेकर आए नैथन लायन. ओवर की दूसरी गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में गई. मोईन अली का पिछला पांव क्रीज पर ही था. लेकिन जब पेन ने गेंद को विकेटों पर मारा तब तक उनका पैर क्रीज की दो लाइनों के बीच और हल्का सा दूसरी लाइन के भी थोड़ा सा अंदर था. इस दौरान पेन ने स्टंपिंग की अपील कर दी और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. जहां उन्हें आउट दिया गया.
.@MoeenAli gives his view on his controversial dismissal... pic.twitter.com/zJdUOm9GEv
— England Cricket (@englandcricket) November 26, 2017
ब्रेक में हुई थी गड़बड़
आमतौर पर ब्रेक के दौरान पिच को ठीक किया जाता है. सभी लाइनों को फिर से बोल्ड किया जाता है और इसी दौरान ग्राउंड स्टाफ से हल्की गड़बड़ी हो गई. क्रीज की लाइन थोड़ी सी टेढ़ी हो गई. जिसके कारण अली आउट करार दिए गए. हालांकि इस टेढ़ी लाइन में अली का पांव लाइन के अंदर दिख रहा है.
अली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा -
This is ur reply. Pic says everything. Hats off to the curator and all aussie team. If line was fair than moeen is clearly much inside the line. pic.twitter.com/JOqjiTnjya
— england cricket fan❤ (@im_ayesha3) November 26, 2017
Classy of Moeen Ali not to create a hoohaa around his dismissal. Accepted it. In football there would have been a global conspiracy theory.
— Paul Hayward (@_PaulHayward) November 26, 2017
Can't believe there's even a debate about the Moeen Ali stumping. Are people blind? Or just biased? #Ashes
— Oliver Harden (@OllieHarden) November 26, 2017
What’s your take on the Moeen Ali dismissal @piersmorgan #wobblyline pic.twitter.com/c12WFshhRI
— Robert Cannon (@RobLFC11) November 26, 2017
A matter of millimeters 😳
— The Ashes on BT Sport (@btsportcricket) November 26, 2017
Moeen Ali (40) is stumped thanks to some sharp work from Tim Paine.
England 155-6 (lead by 129 runs). pic.twitter.com/2M6A1EpQZa
The width of the line seems to increase as it goes across the pitch.
— Henry Moeran (@henrymoeranBBC) November 26, 2017
Mooen unlucky?#Ashes pic.twitter.com/tScPiYb9u6
New Aussie Rules video footage uncovered pic.twitter.com/Wn7qUbY441
— Runningman (@Mark_Barrow) November 26, 2017