एक तरफ जहां एशेज क्रिकेट का सबसे पुराना और सबसे बड़ा टूर्नामेंट रहा है वहीं हर दूर्नामेंट में विवाद ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी. ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने नए विवाद को जन्म दिया. इस विवाद को कुछ लोगों ने बॉडीलाइन जैसे प्रचलित नामों की तरह देखा और वॉबलीलाइन नाम दिया.

विवाद शुरु हुआ चौथे दिन लंच के बाद 12वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन लायन की गेंद पर मोईन अली को स्टंप दिया गया. हालाकि आउट देना थर्ड अंपायर के लिए भी आसान नहीं था. काफी समय बिताने के बाद उन्होंने अपना निर्णय दिया लेकिन इसी निर्णय के बाद विवाद भी शुरु हो गया.

मोईन अली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. फैन्स के साथ-साथ कई खिलाड़ियों ने भी इस पर अपनी राय रखी. खुद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने मोईन को आउट होने पर सवाल उठाए और इस फैसले को गलत बताया.




कैसे आउट हुए मोईन
इंग्लैंड की पारी के 54वां ओवर लेकर आए नैथन लायन. ओवर की दूसरी गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में गई. मोईन अली का पिछला पांव क्रीज पर ही था. लेकिन जब पेन ने गेंद को विकेटों पर मारा तब तक उनका पैर क्रीज की दो लाइनों के बीच और हल्का सा दूसरी लाइन के भी थोड़ा सा अंदर था. इस दौरान पेन ने स्टंपिंग की अपील कर दी और मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. जहां उन्हें आउट दिया गया.




ब्रेक में हुई थी गड़बड़


आमतौर पर ब्रेक के दौरान पिच को ठीक किया जाता है. सभी लाइनों को फिर से बोल्ड किया जाता है और इसी दौरान ग्राउंड स्टाफ से हल्की गड़बड़ी हो गई. क्रीज की लाइन थोड़ी सी टेढ़ी हो गई. जिसके कारण अली आउट करार दिए गए. हालांकि इस टेढ़ी लाइन में अली का पांव लाइन के अंदर दिख रहा है.

अली के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा -