साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हुए मोहम्मद अब्बास
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से ठीक पहले इस बात की पुष्टि की.
मोहम्मद अब्बास के कंधे में चोट है और इसी वजह से वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.
इससे पहले ये माना जा रहा था कि अब्बास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. लेकिन कप्तान सरफराज अहमद ने अपने बयान में कहा है, वो सीरीज के दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.
सरफराज ने कहा, "अब्बास पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं. उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो जाएंगे. दूसरे मैच में शादाब खान भी दूसरे मैच में वापसी करेंगे. पहले टेस्ट मैच के लिए हालांकि फखर जमां फिट हैं."
अब्बास पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. अब्बास ने पाकिस्तान के लिए अबतक सिर्फ 12 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 16.62 की शानदार औसत 61 विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं अब्बास साल 2018 में सबसे बेहतरीन औसत वाले टेस्ट गेंदबाज भी हैं.
अब्बास के नहीं रहने का मतलब है कि पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली और शाहीन अफरीदी के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के विकल्प हैं.
इनके अलावा उसके पास फहीम अशरफ के रूप में एक ऑलराउंडर भी मौजूद है.