Mohammad Amir On Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी. बहरहाल, अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए पूर्व भारतीय कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के आलोचकों को करारा जवाब दिया है.


'ये लोग कौन हैं... जो विराट कोहली पर सवाल कर रहे हैं?'


मोहम्मद आमिर ने कहा कि तकरीबन सभी खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरते हैं, विराट कोहली इससे अलग नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग कौन हैं... जो विराट कोहली पर सवाल कर रहे हैं? मैं समझ नहीं पा रहा हूं. आपको यह बात समझनी होगी कि विराट कोहली भी नॉर्मल इंसान हैं. उनके पास कोई रिमोट नहीं है जो दबाने के बाद शतक बना दें. इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के हार्ड वर्क की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली पर जब भी सवाल हुए हैं, इस खिलाड़ी ने हमेशा मजबूत वापसी की है.


'आपको विराट कोहली की काबिलियत पर संदेह नहीं करना चाहिए'


मोहम्मद आमिर ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी होने के नाते सारी बातों अच्छे से समझता हूं. मैं जानता हूं कि कई बार ऐसा होता है जब अच्छी गेंदबाजी करता हूं, लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाता हूं. जबकि कई बार ऐसा होता है कि खराब गेंदबाजी करता हूं, या फिर फुल टॉस गेंद तक पर विकेट मिल जाती है. एक खिलाड़ी के तौर पर आपका लक फैक्टर काफी मायने रखता है. मेरा मानना है कि आपको विराट कोहली की काबिलियत पर संदेह नहीं करना चाहिए, इस खिलाड़ी को चुनौती पसंद है. मैं जानता हूं कि जब लोगों ने विराट कोहली पर सवाल किए हैं, इस खिलाड़ी ने आलोचकों को अपने बैट से जवाब दिया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 1st ODI: वनडे में कप्तानी करना हार्दिक पांड्या के लिए नहीं होगा आसान, जानें क्या है बड़ी चुनौती