Mohammad Amir Return In ODI Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है. हाल ही में टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया था. अब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर बात सामने आई है. आमिर 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब पांच साल बाद उनकी वनडे में भी वापसी हो सकती है. 


वैसे तो आमिर ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास से बाहर आने का फैसला किया और खुद को पाकिस्तान टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध करवाया. इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए. अब आमिर की वनडे में वापसी को लेकर खबर सामने आई है. आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर, 2019 में यानी करीब पांच साल पहले खेला था. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की सिलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद आमिर से वनडे क्रिकेट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी देने के लिए राब्ता किया. इसके अलावा आमिर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया जा सकता है. 


हालांकि आमिर को पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल किए जाने की कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या आमिर की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. 


अब तक ऐसा रहा आमिर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


आमिर ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 119 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा वनडे की 60 पारियों में उन्होंने 81 और टी20 इंटरनेशनल की 61 पारियों में 71 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


'जसप्रीत बुमराह से अच्छा बॉलर नसीम शाह है', पाकिस्तानी स्टार का दावा आपको भी कर देगा परेशान!