Mohammad Amir With British Passport: पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर डर्बीशायर को ज्वाइन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद आमिर आने वाले सीज़न में बतौर लोकल प्लेयर डर्बीशायर के खेलते हुए दिख सकते हैं. ब्रिटिश पासपोर्ट के बाद आमिर के लिए आईपीएल खेलने की राह भी खुल जाएगी है. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद आमिर दुनिया में होने वाली तमाम लीग्स में खेलते हुए दिखाई देते हैं.
अब ब्रिटिश पासपोर्ट के बाद वो क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी दिख सकते हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने से बैन हैं. ऐसे में इंग्लैंड की नागरिकता के बाद मोहम्मद आमिर आईपीएल खेलने के योग्य हो जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ की पत्नी ब्रिटिश नागरिक हैं. आमिर इससे पहले काउंटी क्रिकेट में एसेक्स और ग्लूस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने हंड्रेड फॉर लंदन स्पिरिट का भी पहला संस्करण खेला था.
मोहम्मद आमिर ने कहा था कि ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वो ज़ाहिर तौर पर अच्छे मौके तलाश करेंगे. उन्होंने ‘ARY News’ से बात करते हुए कहा था, “मेरे पास एक साल है. मुझे नहीं पता कि स्थिति क्या होगी. मैं हमेशा कदम व कदम चलता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं एक साल बाद कहा रहूंगा. फ्यूचर कोई नहीं जानता है. जब मुझे पासपोर्ट मिल जाएगा, तो मैं निश्चित रूप से सबसे अच्छे मौके प्राप्त करूंगा.”
आमिर ने इस चीज़ को भी साफ कर दिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे. ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने के बाद वो इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेंगे. उन्होंने कहा, “मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा. मैं पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका हूं, मुझे जो भी खेलना था, पाकिस्तान के लिए.”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वपासी ना करने वाले आमिर क्या आईपीएल का हिस्सा बनेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए वे अपना नाम दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें...
आज खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल मुकाबला, भारत और पाकिस्तान में होगी भिड़ंत; कौन बनेगा चैंपियन?