पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उस वक्त स्पॉट फिक्सिंग की बात कबूली थी जब कप्तान शाहिद अफरीदी ने उन्हें थप्पड़ मारा था तो वहीं सलमान बट्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ये सबकुछ साल 2010 में इंग्लैंड दौरे के समय हुआ था. इस बात का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने किया है. जीएनएन न्यूज चैनल से बात करते हुए रज्जाक ने इन सभी चीजों का खुलासा किया जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को अंधेरे में ढकेल दिया था.


रज्जाक ने कहा कि, '' अफरीदी ने मुझे रुम से बाहर जाने को कहा, इसके बाद जब मैंने थप्पड़ की आवाज सुनी तो आमीर ने मुझे पूरी बात बताई''


रज्जाक ने आगे कहा कि, '' मुझे लगता है कि आईसीसी को अपनी गलती के बारे में बताने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तीनों खिलाड़ियों को वापस घर भेज देना चाहिए था. वहीं पीसीबी को उन्हें एक साल के बैन भी कर देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरू टीम के साथ बोर्ड का नाम भी खराब हुआ.'' रज्जाक ने ये भी कहा कि फिक्सिंग से पहले भी बट्ट कई सारे डॉट गेंदे खेलता था और जल्दी आउट हो जाता है.


'' इसके बारे में जब मैंने अफरीदी से बात की तो उन्होंने मुझे कहा कि वो उनका सिर्फ वहम है और ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन जब वेस्टइंडीज के साथ टी20 मुकाबला के दौरान मैं सलमान बट्ट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था. तब मुझे लगा कि वो टीम को खराब कर रहे हैं. मैंने बट्ट से कहा कि वो मुझे स्ट्राइक दें लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी.


मेरे कई बार कहने के बाद भी उसने मुझे स्ट्राइक नहीं दिया और 2,3 गेंद खेलकर ही उसने मुझे स्ट्राइक दी. जिसके बाद मैं गुस्से में आकर आउट हो गया.


बता दें कि आमीर, बट्ट और आसिफ वो तीन खिलाड़ी थे जिन्होंने साल 2011 में आईसीसी वने 5 सालों के लिए बैन कर दिया था. अब तीनों का बैन खत्म हो चुका है जहां आमिर ने पाकिस्तान की टीम में वापसी कर ली है और फिलहाल टीम के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.