भारतीय वायु सेना के द्वारा एलओसी पार एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारतीय वायुसेना के इस कार्रवाई में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के 300 से अधिक दहशतर्द के मारे जाने की खबर है.


भारतीय वायु सेना ने यह कार्रवाई बिते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों के जवाब में किया.


इस बड़ी कार्रवाई के बाद भारत के क्रिकेटरों ने भी वायुसेना के इस साहसिक कार्य को सलाम किया है. कई क्रिकेटेर्स ने पाकिस्तान में स्थित इस आतंकवादी संगठन के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना की है लेकिन इन सबके बीच पहली बार किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर का बयान आया है.


भारत के द्वारा किए गए इस कार्रवाई के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ट्वीट कर अपने देश के आर्मी का समर्थन किया है.


आमिर ने ट्वीट कर कहा, 'मैं अपने देश की सेना के साथ खड़ा हूं.'






इस हमले से आहत होकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने मई में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के साथ भारत के क्रिकेट मैच को बैन करने की भी मांग उठने लगी थी.