पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है.
![पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास mohammad amir has announced his retirement from test cricket पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-26T154904.150.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 27 वर्षीय इस लेफ्ट आर्म के तेज़ गेंदबाज़ ने फैसला आज ही लिया. हालांकि वो अब भी शॉर्टर फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए खेलते रहेंगे.
आमिर ने अपने संन्यास के ऐलान के बाद कहा,
क्रिकेट के शिखर और पारंपरिक प्रारूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल रहा. लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि मैं खेल के इस सबसे बड़े प्रारूप से दूरी बनाकर वाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करूं.
इससे आगे उन्होंने कहा कि वो अगले वर्ष टी20 क्रिकेट पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए ये फैसला ले रहा हूं. आमिर ने कहा,
पाकिस्तान के लिए खेलना मेरी अंतिम इच्छा और उद्देश्य है, और मैं टीम की आगामी चुनौतियों में योगदान देने के लिए फिट रहने की पूरी कोशिश करूंगा.मोहम्मद आमिर ने आगे टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के भविष्य का ज़िक्र करते हुए कहा,
ये फैसला आसान नहीं था क्योंकि मैं इसके बारे में पिछले काफी समय से सोच रहा था. लेकिन अब जब जल्द ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आगाज़ होने जा रहा है तो पाकिस्तान कई युवा उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ों को आगे लाना चाहता है. इसलिए मेरा समय रहते संन्यास लेना ज़रूरी था जिससे की चयनकर्ता अपना प्लान तैयार कर सकें.इसके साथ ही आमिर ने अपने सभी साथियों का भी धन्यवाद किया. आमिर ने कहा,
मैं टेस्ट क्रिकेट के अपने सभी टीम के साथी और विरोधियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं. उनके साथ और उनके खिलाफ खेलना बेहद खास रहा. मुझे उम्मीद है कि आगे हम वाइट बॉल क्रिकेट में भी आगे उसी जज्बे के साथ खेलेंगे.आमिर ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के साथ ही पीसीबी का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा,
मैं पीसीबी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मेरे सीने पर गोल्डन स्टार लगाने का मौका दिया. मैं अपने उन कोचों का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने करियर के विभिन्न पड़ावों पर क्रिकेट की सीख थी.मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 30.47 के औसत से 119 विकेट अपने नाम किए. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 2009 में डेब्यू किया था. जिसके बाद वो टीम से अंदर-बाहर भी होते रहे. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला. हालांकि टेस्ट से विदाई के बाद भी मोहम्मद आमिर वनडे और टी20 में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 30.47 के औसत से 119 विकेट अपने नाम किए. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 2009 में डेब्यू किया था. जिसके बाद वो टीम से अंदर-बाहर भी होते रहे. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला.
हालांकि टेस्ट से विदाई के बाद भी मोहम्मद आमिर वनडे और टी20 में टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)