Mohammad Amir On Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 पाकिस्तान के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. बाबर आजम की टीम को अब तक अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने 1 रन से हराया. इस तरह लगातार 2 मैच हारने के बाद सेमीफाइनल में पाकिस्तान की पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर लगातार बाबर आजम के अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर सवाल उठा रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बड़ा बयान दिया है.
'अपने कंम्फर्ट जोन से नहीं निकलना चाहते हैं'
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल, उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान अपने कंम्फर्ट जोन से नहीं निकलना चाहते हैं. मोहम्मद आमिर कहते हैं कि ये ओपनर वाला स्टार्ट हुआ था, जब मिस्बाह भाई थे, रिजवान को उठाकर ओपन करवा दी और फखर जैसा बंदा, जो इस टाइम पर पाकिस्तान का बेस्ट टी20 ओपनर है, उस पर छुरी फेरी. लिविंगस्टोन शुरू से ओपन कर रहा था काउंटी में, उनको कहा था कि भाई आपका रोल चाहिए मिडिल ऑर्डर में, अगर आप कर सकते हो तो फिर ठीक है. वह अच्छा खिलाड़ी था, लेकिन मैनेज कर लिया. अभी देखिए सबसे बड़ा छक्का मारता है.
'फखर को बलि का बकरा बना दिया'
साथ ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में ओपनर था, लेकिन अब नंबर-4 पर अच्छा खेल रहा है. अच्छा प्लेयर हर जगह परफॉर्म करता है, लेकिन आपने अपनी जगह बचाने के लिए... मैं तो नंबर-5 नहीं खेल सकता और पॉवरप्ले यूज करना है... फखर को बलि का बकरा बना दिया. दोनों ओपनर का वही है, लिमिडेट है ना... और कंफर्ट जोन से ही बाहर नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
NZ vs SL: जॉनी बेयरस्टो ने श्रीलंका के राष्ट्रगान का उड़ाया मज़ाक! गीत की लंबाई को लेकर पूछा यह सवाल