Mohammad Amir CPL 2024: पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर अब तक कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. आमिर इन दिनों कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेल रहे हैं. उन्होंने इस लीग के एक मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आमिर ने टी20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवी को पछाड़ा है.


दरअसल टी20 में सबसे ज्यादा फेंकने का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम दर्ज है. उन्होंने 522 मैचों में 30 मेडन ओवर फेंके हैं. जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर हैं. शाकिब ने 444 मैचों में 26 मेडन ओवर निकाले हैं. तीसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार थे. लेकिन अब मोहम्मद आमिर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 302 मैचों में 25 मेडन निकाले हैं. जबकि भुवी ने 286 मैचों में 24 मेडन ओवर निकाले हैं. जसप्रीत बुमराह पांचवें पायदान पर हैं. उन्होंने 233 मैचों में 22 मेडन निकाले हैं.


सीपीएल 2024 का एक मुकाबाल बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ के बीच खेला गया. मोहम्मद आमिर एंटीगुआ टीम का हिस्सा हैं. इस मुकाबले में एंटीगुआ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. इश दौरान जस्टिन ग्रेव्स ने 61 रन बनाए. जबकि बिलिंग्स ने 56 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में बारबाडोस की टीम 127 रनों का स्कोर ही बना पायी. लेकिन फिर भी बारबाडोस ने डकवर्थ लुइस नियम से मैच 10 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में आमिर ने 2.3 ओवर फेंके. इस दौरान 11 रन दिए और 1 मेडन निकाला.


अगर आमिर का अब तक का करियर देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 302 टी20 मैचों में 347 विकेट लिए हैं. वे 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 71 विकेट ले चुके हैं. आमिर ने 61 वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान 81 विकेट लिए हैं. वे 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी? दिग्गज ने बताए 2 दिलचस्प नाम