बाएं हाथ के पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर ने हाल ही में मात्र 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब इस खिलाड़ी को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट लेने की तलाश में हैं और हमेशा के लिए यूके में सेटल होना चाहते हैं. आमिर ने सिंतबर 2016 में ब्रिटिश नेशनल नरगिस मलिक से शादी की थी जहां वो अब वह स्पाउस वीजा पाने के हकदार हैं.


उन्हें ब्रिटेन में 30 महीने के लिए रहने की इजाजत मिल जाएगी. आमिर के एक करीबी सूत्र ने अपने बयान में कहा,

आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले की पाकिस्तान के महान गेंदबाज रहे वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने कड़ी आलोचना की है.पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी आमिर के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

शोएब अख्तर ने कहा, 'आमिर के पास पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था. यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता.आमिर को पाकिस्तान के लिये टेस्ट जीतने चाहिए क्योंकि पाकिस्तान अभी इस फॉर्मेट में जूझ रहा है.

वही अकरम ने कहा, 'मेरे लिए आमिर का टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास का निर्णय थोड़ा हैरान करने वाला है.