Mohammad Amir: हार्दिक के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन बटोर रहा सुर्खियां, जानिए पाक गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा
Mohammad Amir: मोहम्मद आमिर एक वक्त पाकिस्तान के लीड गेंदबाज हुआ करते थे. मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
![Mohammad Amir: हार्दिक के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन बटोर रहा सुर्खियां, जानिए पाक गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा Mohammad Amir Reaction on Hardik Pandya's Tweet IND vs PAK Asia Cup 2022 Mohammad Amir: हार्दिक के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर का रिएक्शन बटोर रहा सुर्खियां, जानिए पाक गेंदबाज ने ऐसा क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/c7535eba27abe3a5157c2559f6c1f5671661855522020300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Amir Reaction on Hardik Pandya's Tweet: एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने दो फोटो शेयर की थी. एक फोटो एशिया कप 2022 में मैच जीतने के बाद की थी और दूसरी फोटो एशिया कप 2018 की थी, जिसमें उन्हें इसी मैदान पर चोटिल होने के बाद स्ट्रेचर से बाहर जाते दिखाया गया था. इन तस्वीरों के साथ हार्दिक ने लिखा था, 'वापसी हमेशा हताशा से बड़ी होती है.' अब इस ट्वीट पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने रिप्लाई किया है. उन्होंने जो कुछ लिखा है, वह अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
मोहम्मद आमिर ने पांड्या के इस ट्वीट पर लिखा है, 'बहुत अच्छा खेले, भाई' मोहम्मद आमिर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी पोस्ट के जरिए ट्रेंड में आते रहते हैं. हाल ही में जब शाहीन अफरीदी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड से बाहर हुए थे तब भी वह ट्रेंड में थे. तब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस उन्हें स्क्वाड में शामिल करने के लिए ट्वीट कर रहे थे. इस पर भी मोहम्मद आमिर ने मजाक करते हुए लिखा था, 'मैं ट्रेंड कर रहा हूं लेकिन क्यों?'
Well played brother 👏 https://t.co/j9QPWe72fR
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) August 29, 2022
फिक्सिंग ने बर्बाद कर दिया करियर
मोहम्मद आमिर बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. एक वक्त पाकिस्तान के लीड गेंदबाज हुआ करते थे. फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. साल 2020 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का एलान भी कर दिया था. हालांकि पिछले साल जून में उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला वापस ले लिया और मैदान पर वापसी की. हालांकि अब तक उन्हें राष्ट्रीय टीम में दोबारा शामिल नहीं किया जा सका है.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अगले रविवार फिर हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कैसे बनेगा यह समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)