Mohammad Amir: विराट की कप्तानी में खेलना चाहेंगे या बाबर की? पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Mohammad Amir Video: एक वीडियो में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय दिग्गज विराट कोहली की कप्तानी में खेलने की इच्छा जताते हुए नजर आए हैं.

Mohammad Amir On Virat Kohli: UAE की इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) डेजर्ट वाइपर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. यहां पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी से ऑलराउंडर शोएब मलिक कुछ सवाल पूछते दिख रहे हैं. यहां मोहम्मद आमिर ने जो जवाब दिए हैं, वह चौंकाने वाले रहे हैं.
मोहम्मद आमिर ने जो सबसे दिलचस्प जवाब दिया है. वह कप्तानी को लेकर है. दरअसल, शोएब मलिक ने जब उनसे पूछा कि वह विराट की कप्तानी में खेलना चाहेंगे या बाबर आजम की तो इस तेज गेंदबाज ने बिना देर किए फटाक से विरोट कोहली का नाम लिया. भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. भारतीय फैंस मोहम्मद आमिर की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद आमिर यहीं नहीं रूके. दो अन्य सवालों में उन्होंने जो जवाब दिए, उनसे पता चला कि वह किंग कोहली के कितने बड़े फैन है. जब शोएब मलिक ने उनसे पूछा कि आप मुंबई इंडियंस से खेलना चाहेंगे या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से तो यहां आमिर ने RCB का नाम लिया, जो कि विराट की टीम है. इसके साथ ही आमिर और शाहीन से जब पूछा गया कि विराट और बाबर में से किसकी कवर ड्राइव बेस्ट है तो यहां शाहीन ने तो बाबर का नाम लिया लेकिन मोहम्मद आमिर ने यहां भी विराट कोहली को बेहतर बताया.
Mohammad Amir's reaction when Shaheen chooses Babar's cover drive over Kohli's 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/T9rQyjQ43W
— Ghumman (@emclub77) February 21, 2024
पाक टीम में जगह नहीं बना पा रहे मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर चल रहे हैं. वह अब केवल टी20 फ्रेंचाइजी लीग में ही खेलते नजर आते हैं. पाक टीम में वापसी को लेकर भी वह नाउम्मीद हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अब उन्हें खुद का इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. आमिर कई मौकों पर पाकिस्तान के वर्तमान से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स की आलोचना करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

