पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 28 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मोम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज थे. सर्वाधिक चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे मौजूदा प्रबंधन के अंदर नहीं खेल सकते हैं और अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रहे हैं.
आमिर ने पाकिस्तानी चैनल समा के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में कहा कि वह कुछ दिनों बाद पाकिस्तान पहुंचेंगे और क्रिकेट छोड़ने के कारणों पर एक विस्तृत नोट जारी करेंगे. फिलहाल यह स्पष्ट है कि वह वर्तमान प्रबंधन के तहत वह खेलना जारी नहीं रख सकते.
बता दें कि मोहम्मद आमिर पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था जिसके बाद उनके खेलने पर पांच साल तक का प्रतिबंध लगा दिया गया था. बैन के बाद उन्होंने फिर वापसी की और शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
कैसा रहा है करियर
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 259 विकेट अपने नाम किए. वनडे में 30 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 44 रन देकर एक पारी में 6 विकेट झटके. तीनों ही फॉर्मेट में उनका इकॉनमी काफी अच्छा रहा. अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए आमिर काफी मशहूर रहे और बड़े से बड़े बल्लेबाजों को उन्होंने घुटने टेकने पर मजबूर किया.