न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम निशाने पर है. पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी की कोई संभावना नहीं है. मोहम्मद आमिर का कहना है कि मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और मेरी पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है.
वापसी को लेकर चल रही बहस पर मोहम्मद आमिर ने खुद सामने आकर चुप्पी तोड़ी है. आमिर ने कहा, ''मेरे लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी की बहस खत्म हो चुकी है. जिंदगी में वैसे तो तय कुछ भी नहीं होता है कि लेकिन अब इंटरनेसशनल क्रिकेट में वापसी का सवाल मेरा नहीं है. तीन साल हो गए मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हूं. मुझे नहीं लगता मैं अब वापसी करने जा रहा हूं.''
बता दें कि मोहम्मद आमिर ने 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैए से तंग होकर संन्यास का एलान कर दिया था. मोहम्मद आमिर ने पीसीबी के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. हालांकि मोहम्मद आमिर का उस वक्त कहना था कि पीसीबी में बदलाव होने पर वो वापसी करने के बारे में विचार कर सकते हैं. लेकिन बाद में मोहम्मद आमिर ने साफ कर दिया कि वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते हैं.
विवादों में रहा है आमिर का करियर
मोहम्मद आमिर का क्रिकेट करियर बेहद विवादों में रहा है. 17 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जोरदार डेब्यू किया था. लेकिन डेब्यू करने के दो साल बाद ही आमिर फिक्सिंग विवाद में फंस गए. फिक्सिंग की वजह से आमिर पर 5 साल का बैन लगा. इसके बाद 2016 में मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई.
हालांकि वापसी के बाद मोहम्मद आमिर पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे. आमिर ने कहा कि उनका शरीर अब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए साथ नहीं दे रहा है. आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया. इसके बाद पीसीबी ने शर्त रखी कि अगर वो पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना होगा. वहीं से आमिर और पाकिस्तान क्रिकेट की राहें अलग हो गईं.