Mohammad Amir On Hardik Pandya: रविवार को एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. वसीम अकरम, वकार यूनुस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने माना कि हार्दिक पांड्या दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर गए. हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में 25 देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया, उसके बाद बल्लेबाजी में 17 गेदों पर 33 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.


मोहम्मद आमिर ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की


अब पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की. दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'कमबैक इज ग्रेटर देन सेटबैक'. हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के रिप्लाई ने फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. हालांकि, मोहम्मद आमिर बाद में कुछ शर्तों के साथ कमबैक के लिए तैयार हुए.






हार्दिक पांड्या ने उस पल को किया याद


दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रैंप का शिकार हो गए थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी को स्ट्रेच पर लिटाकर मैदान के बाहर ले जाया गया था. हार्दिक पांड्या को इस चोट से बाहर आने में तकरीबन 3 साल का वक्त लग गया. अब हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं उन दृश्यों को याद कर सकता हूं जहां मुझे स्ट्रेचर पर ले जाया गया था और यह वही ड्रेसिंग रूम था, इसलिए आज मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिटनेस का श्रेय टीम के फिजियो नितिन पटेल और सोहम देसाई को देना चाहता हूं.


ये भी पढ़ें-


IND vs HK: 'हम चाहते हैं वह फॉर्म में वापस आएं'- हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान


क्यों फैंस के लिए क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स को देखना बहुत महंगा होने वाला है? जानिए यहां