Social Media Reactions On PAK vs ZIM 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 24वें मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इस हार के बाद पाकिस्तान की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले भारत के खिलाफ मेलबर्न में पाकिस्तान टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना था. वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ इस हार के बाद पाकिस्तान टीम और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) लगातार ट्रोल हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर समेत फैंस लगातार पाकिस्तान टीम को टार्गेट कर रहे हैं.


'मैं पहले दिन से खराब टीम सेलेक्शन पर बात कर रहा हूं'


पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस हार के बाद ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. मोहम्मद आमिर ने इस ट्वीट में लिखा है कि मैं पहले दिन से खराब टीम सेलेक्शन पर बात कर रहा हूं, अब उस चीज की जिम्मेदारी कौन लेगा. साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि मेरा मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन और चीफ सेलेक्टर को टाटा बॉट-बॉय कहने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चैयरमैन खुदा बना हुआ है, लेकिन अब उस पर फैसले की घड़ी आ गई है.






'ऐवरेज माइंडसेट, ऐवरेज रिजल्ट, यही सच्चाई है'


वहीं, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि यह हार बेहद शर्मानाक है. जबकि दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान टीम की माइंडसेट पर सवाल किया है. दरअसल, शोएब अख्तर ने लिखा है कि ऐवरेज माइंडसेट, ऐवरेज रिजल्ट, यही सच्चाई है. साथ ही उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सब कुछ? नहीं, खुद नहीं होता, करना पड़ता है. इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने ट्वीट कर लिखा है कि यह हार चौंकाने वाला है.














ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जिम्बाब्वे के फैंस ने जमकर मनाया जश्न, देखें वीडियो


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद सिकंदर रजा ने रिकी पोंटिंग को क्यों कहा धन्यवाद?