Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर मोहम्मद आमिर के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां, जानिये क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तानी गेंदबाज
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी इस बार एशिया कप के लिए पाक टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में पाकिस्तानी फैंस मोहम्मद आमिर को याद कर रहे हैं.
Mohammad Amir: रिटायरमेंट से वापसी कर चुके मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनका यह ट्वीट एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) से शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बाहर होने के बाद आया है. आमिर के इस ट्वीट को देखकर लगता है कि वह चयनकर्ताओं और अपने फैंस से यह कहना चाह रहे हों कि अफरीदी की गैरमौजूदगी में वह भी पाक टीम के लिए उपलब्ध हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार शाम को शाहीन अफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने की जानकारी दी थी. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का बाहर होना पाक टीम के लिए बड़ा झटका है. उनके बाहर होते ही पाक क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर को याद करना शुरू कर दिया था. मोहम्मद आमिर भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और भारत के खिलाफ मैच विजेता गेंदबाजी कर चुके हैं. जब आमिर ने देखा कि पाक फैंस उन्हें याद कर रहे हैं तो उन्होंने भी इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए ट्वीट कर डाला. उन्होंने लिखा, 'मैं ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हूं लेकिन क्यों?'
m trending on twitter but why🤔
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) August 20, 2022
बता दें कि एक वक्त मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लीड गेंदबाज हुआ करते थे. फिक्सिंग मामले में नाम आने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. साल 2020 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का एलान भी कर दिया था. हालांकि पिछले साल जून में उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला वापस लिया और मैदान पर वापसी की.
Amir Bhai Is Mulk Ko Is Team Ko Aapke Buhat Zarorat Hai Abhi Please Comeback Comebackman @iamamirofficial@narjiskhan25#AsiaCup2022 #Amir #shaheenafridi #ShaheenShahAfridi #Shaheen pic.twitter.com/dK6bwpJ4KO
— Sharjeel Shaikh (@Sharjeel7Shaikh) August 20, 2022
Perfect replacement for Shaheen Shah is Muhammad Amir ♥️🇵🇰
— Daniyal خان 🌸🍂 (@daniyal20khan) August 20, 2022
Do you agree??#Amir #shaheenshah #pakvsind#AsiaCup2022 #Cricket #Pakistan #PAKvsNED #icc #MuhammadAmir pic.twitter.com/nlSQm3moDj
अक्टूबर में वापसी कर पाएंगे शाहीन
शाहीन अफरीदी को अपनी चोट से उबरने में लंबा वक्त लगेगा. वह अक्टूबर से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर पाएंगे. एशिया कप में पाक टीम को उनकी बहुत कमी खलेगी. खासकर भारत के खिलाफ मुकाबले में उनका टीम में रहना बेहद जरूरी था. बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले में उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट चटकाकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें..