क्रिकेट पर लंबे समय से मैच फिक्सिंग का साया रहा है. कई बड़े नाम इसकी चपेट में आए और उनका करियर खत्म हो गया. साउथ अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान जैसे देशों के दिग्गज भी फिक्सिंग के झांसे में फंसे. कुछ ऐसा ही हुआ बांग्लादेश के क्रिकेटर मोहम्मद अशरफुल के साथ. अशराफुल को बांग्लादेश के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में माना जाता था, लेकिन फिक्सिंग में फंसने के बाद उनका करियर खत्म हो गया. अशरफुल का कहना है कि उस वक्त उन्हें आत्महत्या का ख्याल आया था.


मोहम्मद अशरफुल पिछले दशक में बांग्लादेशी टीम का अहम हिस्सा थे और सबसे अहम बल्लेबाज थे. सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले अशरफुल ने कम उम्र में ही बांग्लादेशी क्रिकेट और विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया था.


कई बार आया आत्महत्या का ख्याल


जून 2014 में अशरफुल को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिक्सिंग का दोषी पाते हुए बैन लगाया था. इसके बाद से अशराफुल का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया. अब अशरफुल ने इस बात को याद करते हुए कहा कि जब पहली बार उन्हें इसका पता चला तो उनके मन में खुदकुशी का ख्याल आया.


क्रिकबज से बात करते हुए अशरफुल ने कहा, “जब कालर कांठो (बांग्लादेशी अखबार) ने ये खबर दिखाई तो मैं आत्महत्या करना चाहता था और कई बार ये ख्याल मेरे जहन में आया.”


हालांकि अशरफुल ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट की मदद नहीं ली और उनके परिवार और बांग्लादेश बोर्ड के सीईओ ने उनकी इस झटके से उबरने में मदद की. उन्होंने कहा कि मैंने अपना साले मोजिबुल आलम को इस बारे में बताया तो उसने अशराफुरल का मजाक उड़ाया और उन्हें समझाया कि अजहर जैसे दिग्गज भी इस दौर से गुजरे और फिर संभले. अशरफुल के मुताबिक इससे उनको संभलने में मदद मिली.


फिक्सिंग के बाद लगा था 5 साल का बैन


अशरफुल के नाम बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 17 साल की उम्र में शतक जड़ा था. अपने करियर में अशरफुल ने 61 टेस्ट में 2,737 रन जड़े जबकि 177 वनडे में 3,468 रन मारे थे.


2013 में अशरफुल पर बीपीएल में फिक्सिंग का आरोप लगा था और फिर उन्होंने खुद इसे स्वीकार किया था. जांच के बाद अशरफुल पर 8 साल का बैन लगा था, जिसके खिलाफ उन्होंने अपील की और उनका बैन घटाकर 5 साल किया गया जो 2018 में पूरा हुआ.


ये भी पढ़ें


युवराज के चैलेंज पर मास्टर ब्लास्टर सचिन का करारा जवाब, आंखों पर पट्टी बांधकर पूरा किया टास्क


गावस्कर ने बनाई भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह