AUS Vs PAK: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर क्रिकेट खेली, हार के बावजूद हफीज के बिगड़े बोल
AUS Vs PAK: हफीज पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर हैं. हार के बावजूद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर बताया.
AUS Vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज टीम के बचाव में उतरे हैं. हद तो तब हो गई जब हार के बावजूद हफीज ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खेल को ऑस्ट्रेलिया के बेहतर बताया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने हफीज के बयान पर कूल कहकर चुटकी ली.
हफीज ने कहा, ''हमने एक टीम के तौर पर बेहतर क्रिकेट खेली. मैं इस बात पर गर्व करता हूं. जिस तरह से टीम ने अटैक करने का माद्दा दिखाया उसकी सराहना की जानी चाहिए. मैं पूरे मुकाबले की बात करूं तो पाकिस्तान ने मैच में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलिया की परफॉर्मेंस बेहद साधारण रही.''
हफीज ने कुछ गलतियों को हार की वजह माना. उन्होंने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही. गेंदबाजी में भी हमने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन हमने कुछ गलतियां की. जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बतौर टीम हम इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहे. हमारे लिए इस मुकाबले में से काफी कुछ पॉजिटिव लेने को है. हमें जीत दर्ज करनी चाहिए थी. लेकिन हम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए.''
ऑस्ट्रेलिया पड़ा है भारी
हफीज का यह बयान इसलिए भी सही फिट नहीं होता क्योंकि चारों ही पारियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 264 रन पर ही ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 262 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई और उसने मैच 79 रन से गंवा दिया.
पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज इस मैच की एक पारी में 5 विकेट हासिल नहीं कर पाया. ना ही किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 10 विकेट लिए जबकि मार्श ने 96 रन की पारी खेली.