पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन प्रोसेस पर सवाल खड़े करने के मामले में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.


वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए 37 साल के हफीज सात दिन का समय दिया है और साथ उन्हें मीडिया से भी बात करने पर रोक लगा दी है.


पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, "एक साक्षात्कार में आईसीसी की आलोचना करने पर हफीज को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें शुक्रवार शाम को ईमेल के माध्यम से नोटिस भेजा गया और इस पर जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है."


हफीज को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ मैच में गेंदबाजी एक्शन का संदिग्ध पाया गया था. इसके बाद इस वर्ष 17 अप्रैल को उनके गेंदबाजी एक्शन की फिर से जांच की गई और एक मई को उन्हें फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई थी. अपने करियर में हफीज को कुल तीन बार गलत गेंदबाजी एक्शन के लिए रोक लगाई गई.


हफीज ने बीबीसी ऊर्दू को दिए एक साक्षात्कार में गेंदबाजी ऐक्शन में नियमों के लागू करने के आईसीसी के तरीकों पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि मैच रैफरी या मैदानी अंपायर उन पर सवाल क्यों नहीं उठाते जो कोहनी को 35 डिग्री से भी अधिक घुमाते हैं जबिक मेरे 16 डिग्री पर भी सवाल उठ जाते हैं.