T20 World Cup 2022: अगले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक की भिड़ंत से पहले सीमा पार से आई चेतावनी, हफीज ने कही बड़ी बात
T20 World Cup 2022: अगला टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.
IND vs PAK in T20 World Cup 2022: इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक ही ग्रुप में रखी गई हैं. दोनों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 23 अक्टूबर को भिड़ंत होगी. इस महामुकाबले के 9 महीने पहले से ही बयानों का दौर शुरू हो गया है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने टीम इंडिया को इस बड़े मैच के लिए अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खास मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की तो भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष करती नजर आएगी.
हफीज ने कहा है कि भारतीय टीम रोहित और कोहली की जोड़ी पर बहुत हद तक निर्भर करती है. टीम के पास और भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मुकाबले से निपटना इन दोनों खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से आता है.
मोहम्मद हफीज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त प्रगति पर है, वहीं भारत की टीम में अभी भी विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है तो अगर इन दो बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए तो अन्य भारतीय खिलाड़ियों के लिए इतने बड़े मैच का दबाव झेलना मुश्किल होगा.
मोहम्मद हफीज इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस लीग में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें इंडिया महाराजास भी शामिल है. इस लीग में क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा पूर्व खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में हाथ आजमाते देख रहे हैं.
हफीज ने कुछ समय पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. वे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. यह पहला मौका था जब किसी वर्ल्ड कप मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली थी.