Mohammad Hafeez On Shoaib Malik: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम ऐलान होने के बाद से पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इस टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं. पिछले दिनों शोएब अख्तर ने कहा था कि अगर टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो पूरे मैनेजमेंट को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. वहीं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में शोएब अख्तर का नाम नहीं होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
'मुझे लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें वो सम्मान नहीं देगा'
अब साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोहम्मद हफीज ने शोएब मलिक पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाया है. मोहम्मद हफीज के मुताबिक, उन्होंने शोएब से पिछले साल संन्यास लेने के लिए कहा था, लेकिन वो तैयार नहीं थे. मोहम्मद हफीज कहते हैं कि मैंने शोएब मलिक को संन्यास लेने के लिए कहा था, क्योंकि मुझे लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें वो सम्मान नहीं देगा, जो वह चाहते हैं.
'हम दोस्ती, पसंद-नापसंद की संस्कृति से कब बाहर आएंगे'
मोहम्मद हफीज ने कहा कि जब शोएब मलिक को 2019 वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में ड्रॉप कर दिया गया था, तब मैं काफी निराश हुआ था. उस वक्त मैंने कहा था कि वह क्रिकेट को अलविदा कह दें, क्योंकि वह सम्मानजनक विदाई के हकदार है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान की हार पर शोएब मलिक ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में शोएब मलिक ने बाबर आजम और चयनकर्ताओं को आंड़े हाथों लिया था. दरअसल, उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि ''हम दोस्ती, पसंद-नापसंद की संस्कृति से कब बाहर आएंगे, अल्लाह हमेशा ईमानदारों की मदद करता है..."
ये भी पढ़ें-