Mohammad Hafeez ने सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर कही ये बात, जानें
Indian Cricket Team: मोहम्मद हफीज ने सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने बताया कि इतने सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम में क्या-क्या बदला?
Mohammad Hafeez On Sourav Ganguly & MS Dhoni: मोहम्मद हफीज पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं. मोहम्मद हफीज ने साल 2003 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर तकरीबन 18 साल लंबा रहा. फिलहाल, मोहम्मद हफीज दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. मोहम्मद हफीज ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी पर हफीज ने क्या कहा?
मोहम्मद हफीज का मानना है कि सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम का मजबूत फाउंडेशन प्रदान किया. जिसका भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी दिनों में फायदा मिला. मोहम्मद हफीज के मुताबिक, सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को विदेशों में जीतना सिखाया. सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम में आत्मविश्वास भरा कि वह विदेशों में भी मैच जीत सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का फायदा महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को कप्तान के तौर पर मिला.
'सौरव गांगुली ने टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलना सिखाया'
मोहम्मद हफीज ने कहा कि सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम को विपक्षी टीमों के आंखों में आंख डालकर खेलना सिखाया. साथ ही सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. यह सब बदलाव मुझे लगता है कि सौरव गांगुली की कप्तानी के वक्त आया. इसके बाद महेन्द्र सिंह दोनी कप्तान बने. महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम को नई उंचाईयों पर लेकर गए. मोहम्मह हफीज मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा दौर में किसी सीरीज या टूर्नामेंट में मजबूत दावेदार होती हैं. इसका श्रेय सौरव गांगुली और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे कप्तानों को जाता है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की पहली हार, यूपी वारियर्ज ने 5 विकेट से हराया