फिर पाकिस्तान क्रिकेट की खुली पोल, PCB ने अब तक नहीं दी मोहम्मद हफीज की सैलरी
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को 15 नवंबर 2023 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया, इसके बाद उनका कार्यकाल 15 फरवरी 2024 को खत्म हुआ.
![फिर पाकिस्तान क्रिकेट की खुली पोल, PCB ने अब तक नहीं दी मोहम्मद हफीज की सैलरी Mohammad Hafeez pulls up PCB for delay in payments here know complete sports news फिर पाकिस्तान क्रिकेट की खुली पोल, PCB ने अब तक नहीं दी मोहम्मद हफीज की सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/8cba4afd189c981de08a33b2fdaf37321713192048453428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Hafeez: पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके पैसों का अब तक भुगतान नहीं किया है. दरअसल, मोहम्मद हफीज 15 नवंबर 2023 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर बने, इसके बाद उनका कार्यकाल 15 फरवरी 2024 को खत्म हुआ, लेकिन अब तक पैसों का भगुतान नहीं किया गया है. इसके अलावा पिछले साल अलग-अलग नेशनल लेवल टूर्नामेंट्स में खेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पैसे नहीं मिले हैं.
मोहम्मद हफीज को कब तक पैसों का भुगतान किया जाएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद हफीज के भुगतान के लिए कागजी तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी संबंधित अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार है, इसके बाद मोहम्मद हफीज को पैसों का भुगतान किया जा सकता है. पिछले दिनों 6 फरवरी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज से टीम डायरेक्टर पद से हटाने का फैसला किया था. इससे पहले 15 नवंबर 2023 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर नियुक्त किया था.
Reports state that Mohammad Hafeez has not yet received any payments from the PCB for his tenure as team director which began on November 15th 2023 and concluded on February 15th 2024 #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 14, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट में जारी है उथल-पुथल का दौर...
बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था. बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को नया कप्तान बनाया गया, लेकिन इसके बाद बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया. वहीं, अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम डायरेक्टर रह चुके मोहम्मद हफीज के पैसों का भुगतान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)