पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा उलटफेर, दिग्गज क्रिकेटर को टीम से बाहर निकाला गया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट को बदल दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट में उलटफेर होने का दौर जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट से हटा दिया है. वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद हफीज को पाकिस्तानी टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में करारी हार के बाद मोहम्मद हफीज निशाने पर थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद हफीज का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि मोहम्मद हफीज की जगह कौन लेगा इस पर तस्वीर साफ होना बाकी है.
पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद हफीज का शुक्रिया अदा करता है. मोहम्मद हफीज ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद संभालकर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम योगदान दिया. हफीज की कड़ी मेहनत ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया है. हफीज ने इस पद पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान अहम योगदान दिया. हफीज को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जाती हैं.''
हफीज रहे हैं दिग्गज खिलाड़ियों
हफीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाई. इसके बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लगातार हुए बदलाव की वजह से भी हफीज की कुर्सी खतरे में आ गई. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था. पाकिस्तान चुनाव की तस्वीर साफ होने के बाद बोर्ड को नया चेयरमैन मिल सकता है.
हफीज हालांकि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेले. तीनों फॉर्मेट में हफीज ने 12,780 रन बनाए और 253 विकेट लेने भी कामयाब रहे. हफीज पाकिस्तान की ओर से 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल रहे थे. हालांकि इसके बाद हफीज का कैरियर समाप्त हो गया.