Mohammad Hafeez Reveal Pakistan Dressing Room Secret: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमें सुपर-8 में जगह नहीं बना पाईं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हो रही है. उसने टूर्नामेंट की शुरुआत अपने पहले मैच में सह-मेजबान अमेरिका से हारकर की थी. इसके बाद उसे भारत से भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण पाकिस्तान का नेट रन रेट काफी कम रहा और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा, जिसके कारण पाकिस्तान सुपर-8 में जगह नहीं बना सका.


इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न सिर्फ फैंस बल्कि पूर्व खिलाड़ियों की भी कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने हाल ही में माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ बातचीत में मौजूदा टीम पर निशाना साधा. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सोने जैसी टीम के खिलाड़ियों की लापरवाही के बारे में भी बातें शेयर कीं.


ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे 4-5 खिलाड़ी: मोहम्मद हफीज
हफीज नवंबर 2023 से फरवरी 2024 तक टीम के निदेशक और कुछ समय के लिए अंतरिम मुख्य कोच भी रह चुके हैं. टेस्ट मैच के एक वाकये को याद करते हुए हफीज ने कहा- "गिली, आप ही बताओ, अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के दौरान ड्रेसिंग रूम में सो रहा हो, तो क्या टीम डायरेक्टर के तौर पर मैं उसे अनुमति दूं? मुझे ड्रेसिंग रूम में जाकर 4-5 खिलाड़ी सोते हुए मिले. मैं हैरान रह गया कि आप लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं?"






उन्होंने आगे कहा, "मैं वास्तव में नहीं जानता कि ऐसा क्यों हो रहा था. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकते. मैं चाहता हूं कि आप लोग खेल के दौरान और बाहर भी फोकस्ड रहें. आप अपनी निजी जिंदगी में जो भी करें, वो आपकी मर्जी. लेकिन खेल के दौरान पेशेवर रवैया अपनाएं. फोकस बनाए रखें. अगर आप एक फास्ट बॉलर हैं, तो आप आराम कर सकते हैं, आइस बाथ ले सकते हैं, लेकिन आपको क्रिकेट पर ध्यान देना होगा, जैसा कि दूसरी टीम भी कर रही है. आप खेल के दौरान खुद को बंद नहीं कर सकते."


यह भी पढ़ें:
Rahul Dravid: रिपोर्ट के सवाल पर बुरी तरह भड़क गए राहुल द्रविड़, प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच का दिखा अलग रूप