IND vs PAK: बाबर आजम की कप्तानी पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल, बताया- भारत के खिलाफ कहां हुई बड़ी चूक
T20 World Cup 2022: मेलबर्न में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने बाबर आजम की कप्तानी पर निशाना साधा है.
Mohammad Hafeez On Babar Azam: रविवार को भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर निशाना साधा है. दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि बाबर आजम कप्तान के तौर पर डरे-सहमे लग रहे थे.
'भोली-भाली' गाय की तरह लग रहे थे बाबर आजम- मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा कि वह मैच के दौरान 'भोली-भाली' गाय की तरह लग रहे थे. उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरी बार हुआ है जब बाबर आजम ने बड़े मौके पर घटिया कप्तानी की है. मोहम्मद हफीज ने कहा कि हम सुनते रहते हैं कि जब बबार आजम 32 साल के होंगे, तब वह बेहतर कप्तानी करना सीख जाएंगे. इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ मैच का उदाहरण देते हुए कप्तान के तौर पर बाबर आजम की खामियां गिनवाई.
'बाबर आजम ने यहां की बड़ी गलती'
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज 7वें ओवर से 11वें ओवर तक संघर्ष कर रहे थे. उस वक्त भारतीय बल्लेबाज 4 रन प्रति ओवर से भी रन नहीं बना पा रहे थे. मोहम्मद हफीज ने सवालिया लहजे में कहा कि उस वक्त कप्तान बाबर आजम ने अपने स्पिनरों के ओनर पूरे क्यों नहीं करवाए. मोहम्मद हफीज के मुताबिक, वह आदर्श समय था जब बबार आजम अपने स्पिनरों के ओवर निकाल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. गौरतलब है कि स्पिनर मोहम्मद नवाज ने पारी का आखिरी ओवर किया. उस ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी, लेकिन मोहम्मद नवाज 16 रनों का बचाव नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें-