पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के लिए ये साल कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में उनका खराब प्रदर्शन तो वहीं दूसरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न देना. हफीज को यहां तक श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है. फिलहाल हफीज सेंट किट्स और नेविस पेट्रियट्स के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं.


रविवार को ऑल राउंडर खिलाड़ी ने अपने होटल रूम से सोशल मीडिया पर कुछ फोटो अपलोड की. फोटो में कैप्शन था, ' सेंट लूसिया से डूबते हुए सूरज का बेहतरीन नजारा'. फोटो के पोस्ट होते ही पाकिस्तान के कई फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया वहीं कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि वो भारतीय कप्तान विराट कोहली की कॉपी न करें.