BPL 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फिर हुआ बवाल, पैसे न मिलने से होटल में फंसा पाकिस्तानी खिलाड़ी
Mohammad Haris: पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के आफताब आलम, वेस्टइंडीज के मार्क डेयाल और मिगुएल कमिंस, ज़िम्बाब्वे के रयान बर्ल को भगुतान नहीं किया गया है.

BPL Franchise Fails To Clear Payment: बांग्लादेश प्रीमियर लीग एक बार विवादों में घिरता नजर आ रहा है. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ़्रैंचाइज़ी ने तय समय पर अपने विदेशी खिलाड़ी को पैसों का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद विदेशी खिलाड़ी ढाका में अपने टीम होटल में फंस गए हैं.
इन खिलाड़ियों को घर वापसी का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के मालिक और प्रबंधन खिलाड़ियों के कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. लिहाजा, इस समय विदेशी खिलाड़ी अपने मुल्क वापसी के लिए टिकटों का इंतज़ार कर रहे हैं. शनिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खुलना टाइगर्स ने ढाका कैपिटल्स को हरा दिया. ढाका कैपिटल्स की हार के बाद दरबार राजशाही टू्र्नामेंट से बाहर हो गई. ईएसपीएन क्रिकइंफो की मानें तो पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के आफताब आलम, वेस्टइंडीज के मार्क डेयाल और मिगुएल कमिंस, ज़िम्बाब्वे के रयान बर्ल को भगुतान नहीं किया गया है.
11 दिनों से दैनिक भत्ता भी नहीं मिला?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इन खिलाड़ियों में कुछ को 25 फीसदी तक भुगतान कर दिया गया है, लेकिन कई खिलाड़ियों बिल्कुल भुगतान नहीं किय गया है. इसके अलावा खिलाड़ियों को पिछले 11 दिनों से दैनिक भत्ता भी नहीं मिला है. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम दरबार राजशाही टूर्नामेंट की शुरीआत से ही वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है.
'हमने फ़्रैंचाइज़ियों का सही मूल्यांकन नहीं किया...'
वहीं, BPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सचिव नज़मुल आबेदीन फ़हीम ने दरबार राजशाही के बारे में कहा कि पिछले साल जब राजशाही फ़्रैंचाइज़ी को बोर्ड में लिया था तो उन्होंने ठीक से जांच नहीं की थी. मुझे लगता है कि हमने फ़्रैंचाइज़ियों का सही मूल्यांकन नहीं किया. हमने उनके अनुभव और वित्तीय ताक़त का सत्यापन नहीं किया. जिसके बाद हमें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
