Indian Cricket Team: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद से मोहम्मद कैफ का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कहा था कि, मैं इस बात को कभी नहीं मानूंगा कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है, क्योंकि पेपर पर भारत बेस्ट टीम थी. मोहम्मद कैफ के इस बयान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने प्रतिक्रियाएं दी थी. अब कैफ का एक 7 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैफ ने कुछ ऐसी ही बात की थी. आइए हम आपको इस पूरे मसले के बारे में समझाते हैं.


कैफ ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद क्या कहा?


दरअसल, भारत ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर छठीं बार वर्ल्ड कप जीत लिया. उसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर, और सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि, "मैं इस बात को कभी नहीं मान सकता कि बेस्ट टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम पेपर पर बेस्ट टीम है. ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई हो, लेकिन मैं ये मामने को तैयार नहीं हूं कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप जीतती है. आज के मैच में हारने के बाद भी भारत की यह टीम इसी सेम ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलकर बहुत बार जीत सकती है. आज एक बुरा दिन था, और ऐसा होता है."


कैफ की इस बात का जवाब देते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा था कि, "पेपर पर क्या है, यह मायने नहीं रखता. जब परफॉर्म करने की बात आती है, तो आपको परफॉर्म करना पड़ता है. इसलिए उसे फाइनल कहते हैं. वो दिन मायने रखता है, और वो किसी के भी पक्ष में जा सकता है. यही खेल है. हम 2027 का इंतजार करेंगे." वॉर्नर के अलावा भी की लोगों ने कैफ के बयान की आलोचना की, और कुछ लोगों ने कैफ के एक 7 सार पुराने पोस्ट को दूंढकर निकाला, जो अब वायरल हो रहा है.


7 साल पुराने पोस्ट में क्या लिखा था?


2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम सुपर-10 स्टेज से बाहर हो गई थी, जबकि उनकी टीम काफी मजबूत थी. उस वक्त कैफ ने ट्वीटर पर एक पोस्ट करके कहा था कि, मेरी पसंदीदा टीमों में से एक साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने पर मुझे निराशा हो रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पेपर पर कितनी मजबूत टीम हैं, आपके मैच के दिन परफॉर्म करना जरूरी होता है.




हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भारत को मिली 4-1 की जीत के बाद भी कैफ ने एक पोस्ट किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि, "बेटर टैलेंट हैं, बेटर स्किल्स है. इस बार फील्ड पर भी बेटर टीम थी, और पेपर पर भी, जिसने 4-1 से सीरीज जीती है."




 


यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली का कोहली पर बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया, मैंने कहा था कि अगर...