मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार, संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी फिर दिखेंगे एक्शन में
LLC 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें ब्रेट ली, सहवाग, शेन वॉटसन, जैक कैलिस, इरफान पठान, मुरलीधरन, डेल स्टेन और चमिंडा वास जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
Legends League Cricket Season 2 Players List: वैश्विक टी20 लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह भी हिस्सा लेंगे. इस बहुचर्चित लीग में दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह भी हिस्सा लेंगे. दोनों खिलाड़ी पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं. भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जाएगा, जिसकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
पिछले हफ्तों में लीग ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, इंग्लैंड के मोंटी पनेसर और भारत के वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "मुझे यकीन है कि प्रशंसक अपने पसंदीदा दिग्गजों के साथ क्रिकेट को पसंद करेंगे. हमने पहले सीजन के दौरान अच्छी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखा और हमें उम्मीद है कि नए खिलाड़ियों के शामिल होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक और दिलचस्प हो जाएगी."
उन्होंने आगे कहा, "हम लीजेंड्स परिवार में इन खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और उन्हें मैदान पर एक बार फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं." गौरतलब है कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन ओमान की बजाय भारत में खेला जाएगा. इस लीग में इयान बटलर (न्यूजीलैंड), मिशेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड), एल्टन चिगुंबुरा (जिम्बाब्वे), धम्मिका प्रसाद (श्रीलंका), पारस खडका (नेपाल), चमिंडा वास (श्रीलंका) क्रिस्टोफर मपोफू (जिम्बाब्वे) और लक्ष्मी रतन शुक्ला (भारत) जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. पिछले हफ्तों में इसने डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी और असगर अफगान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा था.
इंग्लैंड की वनडे टीम में कौन लेगा Ben Stokes की जगह? कप्तान जोस बटलर ने दिया ये जवाब
Video: श्रेयस अय्यर ने पहले पकड़ा हैरतअंगेज कैच, फिर खास सेलिब्रेशन से लूट ली महफिल; आपने देखा क्या