पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर मोहम्मद कैफ बोले- उनका मैनेजमेंट था बेहद खराब, इसलिए नहीं मिली सफलता
ग्रेग चैपल 2005 में टीम इंडिया के कोच बने थे और 2007 तक इस पद पर रहे थे. हालांकि उनका पूरा कार्यकाल टीम इंडिया के प्रदर्शन से ज्यादा टीम में हो रहे विवादों के कारण सुर्खियों में था. 2007 में टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही चैपल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
![पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर मोहम्मद कैफ बोले- उनका मैनेजमेंट था बेहद खराब, इसलिए नहीं मिली सफलता mohammad kaif calls former team india coach greg chappell poor at man management skills पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर मोहम्मद कैफ बोले- उनका मैनेजमेंट था बेहद खराब, इसलिए नहीं मिली सफलता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27012442/Greg-Chappell.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट से जुड़े सबसे विवादित शख्सियतों में अक्सर पूर्व कोच ग्रेग चैपल का नाम सबसे ऊपर आता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चैपल, जॉन राइट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने थे, लेकिन उनका कार्यकाल टीम के प्रदर्शन के बजाए विवादों के कारण सुर्खियों में रहा. उस दौर में टीम इंडिया का हिस्सा रहे कई दिग्गज क्रिकेटर उन्हें सबसे खराब कोच और उसे टीम का सबसे मुश्किल दौर बता चुके हैं. अब मोहम्मद कैफ ने भी चैपल को लेकर अपनी राय रखी है.
'टीम का कल्चर नहीं समझ पाए चैपल'
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कैफ ने चैपल को 'मैन-मैनेजमेंट' में बेहद खराब बताया और कहा कि इसी वजह से वो कभी सफल नहीं हो पाए. कैफ के मुताबिक इस काम में पूर्व कोच जॉन राइट काफी अच्छे थे और इसलिए टीम के सदस्य उनका सम्मान करते थे.
टाइम्स आफ इंडिया ने कैफ के हवाले से लिखा, "चैपल अच्छे बैटिंग कोच बन सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब किया क्योंकि वो टीम को सही से संभाल नहीं पाए. वो टीम इंडिया के कल्चर को नहीं समझ पाए. उनमें मैन-मैनेजमेंट स्किल की कमी थी और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हुए."
जॉन राइट को मिलता था सम्मान
चैपल 2005 में जॉन राइट के बाद भारतीय टीम के कोच बने थे. वो 2005 से लेकर 2007 में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप में पहले दौर में ही बाहर होने तक कोच बने रहे. इसके बाद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया था. चैपल का तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली से भी लगातार विवाद रहा और गांगुली को कप्तानी से हटाने से लेकर, टीम से बाहर करने तक चैपल की आलोचना हुई.
कैफ ने चैपल से पहले टीम इंडिया के कोच रहे राइट को बेहतर शख्सियत बताया. कैफ ने कहा, "खिलाड़ी जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर तालमेल था." जॉन राइट भारत के पहले विदेशी कोच थे. वो 2000 में टीम इंडिया के कोच बने और 2005 तक टीम का हिस्सा रहे.
ये भी पढ़ें
धोनी को लेकर फिर फैली अफवाह, ट्विटर पर #DhoniRetires होने लगा ट्रेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)