(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni से एयरपोर्ट पर मिले मोहम्मद कैफ, फोटो शेयर कर लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ...
कैफ ने लिखा कि हमने बहुत ही बड़े आदमी और उनके परिवार वालों के साथ एयरपोर्ट में मुलाकात की. मेरे बेटे को जब धोनी ने बताया कि वो अपने बचपन के दिनों में फुटबॉल खेलते थे तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Mohammad Kaif With MS Dhoni: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और महेन्द्र सिंह धोनी नजर आ रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद कैफ और महेन्द्र सिंह धोनी एयरपोर्ट पर मिले. जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने अपने अकाउंट से फोटो शेयर किया है. इस फोटो में एमएस धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी दिख रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल यह फोटो मुंबई एयरपोर्ट की है. इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने कैप्शन में लिखा है कि उनके बेटे कबीर को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर काफी खुशी महसूस हुई.
'हमने बहुत ही बड़े आदमी और उनके परिवार वालों के साथ मुलाकात की'
कैप्टन कूल ने मोहम्मद कैफ के बेटे के साथ एक अलग तस्वीर भी खिंचवाई. मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर सभी की साथ में तस्वीर शेयर की. मोहम्मद कैफ ने कैप्शन में लिखा है कि हमने बहुत ही बड़े आदमी और उनके परिवार वालों के साथ एयरपोर्ट में मुलाकात की. साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे बेटे कबीर को जब धोनी ने बताया कि वो अपने बचपन के दिनों में फुटबॉल खेलते थे तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मोहम्मद कैफ ने ट्वीट के आखिर में लिखा कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और अगले सीजन में आपको हम खेलते हुए देखें.
We met the great man and his family at airport today. He was returning home after surgery. Son Kabir super happy as Dhoni told him he too, like him, played football as a kid. Get well soon, see you next season champion.@msdhoni pic.twitter.com/ZVoKjxhudu
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 5, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें-
WTC Final के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक! भारत-अफगानिस्तान सीरीज नहीं होगी?
WTC Final: क्या टीम इंडिया पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का दबाव है? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब