ENG vs SA: इंग्लैंड की हार पर मौहम्मद कैफ ने कसा तंज, कहा- क्वालिटी बॉलिंग के सामने कोई ‘बैजबॉल’ स्टाइल काम नहीं आता
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड की हार पर उनकी टीम और बैजबॉल स्टाइल की जमकर आलोचना की है.
Mohammad Kaif on England Team: लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रनों से हरा दिया. सिर्फ तीन दिनों में ही दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट को जीत लिया. पहली पारी में 165 रन बनाने वाले इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में सिर्फ 149 रनों पर ढेर हो गई. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. वहीं इंग्लैंड को मिली इस हार के बाद लगातार उनकी बैजबॉल स्टाइट की आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इंग्लैंड की बैजबॉली स्टाइल की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है.
मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड की आलोचना करते हुए कहा कि जब एक क्वालिटी बॉलिंग अटैक हो तो फिर कोई बैजबॉल स्टाइल काम नहीं करता है. मोहम्मद कैफ ने बैजबॉल स्टाइल पर सवाल उठाते हुए अफ्रीका के गेंदबाजों और कप्तान डीन एल्गर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि साउथ अफ्रीका ने दिखाया कि वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी अटैक के सामने बैजबॉल स्टाइल काम नहीं करता है. साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में वैरायटी थी और कप्तानी काफी जबरदस्त रही.
वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भी बैजबॉल स्टाइल पर सवाल उठाया था. उन्होंने अफ्रीका की जीत पर कहा कि उन्हें लगा था कि इंग्लैंड की टीम कड़ा मुकाबला करेगी पर ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि इंग्लैंड की टीम इतनी आसानी से हार मान लेगी.
गेंदबाजों का रहा बोलबाला
दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहली पारी में कगीसो रबाडा ने 52 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं एनरिक नॉर्टजे ने तीन और मार्को यानसेन ने दो विकेट झटके. इसके बाद दूसरी पारी में नॉर्टजे ने फिर तीन विकेट चटकाए. वहीं कगीसो रबाडा, केशव महाराज और मार्को यानसेन को दो-दो सफलता मिलीं. वहीं लुंगी नगिदी को एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें: