Mohammad Kaif On Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी है. रोहित शर्मा के प्लेइंग 11 में नहीं होने पर फैंस और क्रिकेट के जानकार लगातार सवाल उठा रहे हैं. वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि रोहित शर्मा पांचवे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. मुझे नहीं पता कि यह किसका फैसला है... खुद रोहित शर्मा का है, गौतम गंभीर का है, टीम मैनेजमेंट या फिर सिलेक्टर, लेकिन यह फैसला ठीक नहीं है.
'रन कोहली और ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों के भी नहीं बने हैं...'
मोहम्मद कैफ आगे कह रहे हैं कि आपने अपने बेस्ट कप्तान को ड्रॉप कर दिया. रोहित शर्मा कोई मामूली कप्तान नहीं है. उन्होंने युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम बनाई, लगातार युवा खिलाड़ियों को बैक किया. आपको बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जिताकर लंबे समय बाद खुशियां मनाने का मौका दिया, लेकिन आपने उसे ही ड्रॉप कर दिया... वो भी इतने अहम मैच के लिए, यह फैसला सही नहीं है. वह आगे कह रहे हैं कि रन कोहली और ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों के भी नहीं बने हैं, रोहित शर्मा इकलौते नहीं हैं. इस तरह की सीमिंग विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं है.
'रन तो कोई नहीं बना रहा है, आपको हारना और जीतना...'
मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में खेलना चाहिए था. मेरी तमन्ना थी कि वह प्लेइंग 11 का हिस्सा होते, जायसवाल के साथ ओपनिंग करते और भारतीय टीम को टेस्ट जिताते. रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा होकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करते तो यह सम्मानजनक विदाई होती. मेरा मानना है कि आपको अपने कप्तान के साथ उतरना चाहिए था, रन तो कोई नहीं बना रहा है, आपको हारना और जीतना अपने कप्तान के साथ चाहिए था. मेरा निजी तौर पर मानना है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में खेलना चाहिए था.
ये भी पढ़ें-