ट्रेन में पहली बार युवराज सिंह से मिले थे मोहम्मद कैफ, खुद सुनाया मज़ेदार किस्सा
कैफ ने इंटरव्यू में बताया, "मैं युवराज से पहली बार 1996 में ट्रेन में मिला था. हमारा गोवा में नॉर्थ जोन और सेंट्रोल जोन का मैच था. तो वो ट्रेन से गोवा जा रहे थे और मैं भी यूपी से उसी ट्रेन से गोवा जा रहा था. वो भी बिना एसी के कोच में हम ट्रेन से गोवा जा रहे थे."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ का नाम जब भी एक साथ आता है, तो सभी के जेहन में सबसे पहले 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आता है. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी. इसके बाद से दोनों खिलाड़ी बेहतरीन दोस्त भी बन गए थे. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कैफ और युवराज की पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी, अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं.
दरअसल, "एक इंटरव्यू में कैफ ने खुद बताया कि वह पहली बार युवराज सिंह से कब और कैसे मिले थे और कैसे दोनों की इतनी पक्की दोस्ती हो गई. इंटरव्यू में कैफ ने बताया कि उनकी और युवराज की दोस्ती 1996-97 में हो गई थी. इसके बाद जब दोनों भारत के लिए साथ खेलते थे, तो मैदान पर खूब मस्ती करते थे."
कैफ ने ब्रेक फास्ट विथ चैंपियन को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैं युवराज से पहली बार 1996 में ट्रेन में मिला था. हमारा गोवा में नॉर्थ जोन और सेंट्रोल जोन का मैच था. तो वो ट्रेन से गोवा जा रहे थे और मैं भी यूपी से उसी ट्रेन से गोवा जा रहा था. वो भी बिना एसी के कोच में हम ट्रेन से गोवा जा रहे थे."
कैफ आगे बताते हैं कि हमारा सफर 48 घंटे का था. तो हमारे पास काफी समय था. तब युवराज से पहली मुलाकात हुआ और फिर हम दोनों की काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग हो गई. इसके बाद हमने भारत के लिए कई मैच साथ में खेले. वहां भी हम दोनों खूब बातें किया करते थे. हम अक्सर कहते थे कि यार ये गांगुली अच्छी कप्तानी नहीं कर रहा है. दरअसल, सब सीनियर्स थे, लेकिन हम दोनों यंग. तो हम दोनों आपस में खूब बातें करते थे.
बता दें कि जब युवराज और कैफ इंडियन टीम में थे तो सचिन तेंदुलकर, जवागल श्रीनाथ, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें-