(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'फ्लिंटॉफ ने की थी इसकी शुरूआत'- लॉर्ड्स में गांगुली के शर्टलेस सेलिब्रेशन पर कैफ का खुलासा
Mohammad Kaif on Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सौरव गांगुली के लॉर्ड्स में शर्टलेस सेलिब्रेशन पर बड़ा खुलासा किया है.
Kaif on Ganguly’s epic shirtless celebration: क्रिकेट के होम ग्राउंड लॉर्डस पर नेटवेस्ट सीरीज के मुकाबला और भारत की 326 रनों की ऐतिहासिक जीत. भारतीय क्रिकेट में यह क्षण ऐतिहासिक बन गया था. वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का एग्रेशन दिखाते हुए शर्टलेस सेलिब्रेशन. शायद ही कोई क्रिकेट फैन भुल सका होगा. वहीं अब सौरव गंगुली के इस शर्टलेस सेलिब्रेशन पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है. कैफ ने खुलासा करते हुए बताया कि इसकी शुरूआत एंड्रयु फ्लिंटॉफ ने की थी.
फ्लिंटॉफ ने की थी शुरूआत
लॉर्डस में मिले भारतीय टीम के उस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए मोहम्मद कैफ ने बताया कि अपने 325 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. इस जीत ने हमें काफी ऊर्जा प्रदान की. वहीं दादा के जश्न को लेकर कैफ ने कहा कि दादा के पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भारत के खिलाफ मुंबई मैच में जीत के बाद अपनी शर्ट उतार कर जश्न मनाया था. इसके बाद जाकर लॉर्डस पर गांगुली ने शर्ट उतारकर जश्न मनाया.
भारत को चेज करने थे 325 रन
नेटवेस्ट सीरीज के इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 325 रन चेज करने थे. भारत के ओर से सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने शानदार ओपनिंग साझेदारी निभाई थी. वहीं उनके बाद भारतीय टीम के बीच में जल्द विकेट गिर गए. जल्द विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम दवाब में आ गई थी सभी को ऐसा लगने लगा था कि इंग्लैंड टीम इस मैच को अब आसानी से जीत जाएगी.
कई भारतीय फैंस इसी निराशा में स्टेडियम छोड़कर भी चले गए थे. पर उसके बाद मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को जीत के नजदीक लेकर गए. इस मैच में कैफ ने नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को यह मैच जिताया था. वहीं इसी मैच के जीतने के बाद भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शर्ट उतारकर जश्न मनाया था.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार पर मासूम का टूटा दिल, रोते हुए वीडियो हुआ वायरल
Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू...