Hardik Pandya: पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या पर बायोपिक की डिमांड की, कहा- इस खिलाड़ी ने मानसिक प्रताड़ना का सामना किया, लेकिन...
Mohammad Kaif: मोहम्मद कैफ का मानना है कि जिस तरह का मानसिक तनाव और अपमान हार्दिक पांड्या ने झेला है, वह पल किसी क्रिकेटर की जिंदगी में नहीं आए. लेकिन यह ऑलराउंडर दबाव के आगे नहीं झुका.

Mohammad Kaif On Hardik Pandya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर बायोपिक बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के बायोपिक में दिखाया जाना चाहिए किस तरह ऑलराउंडर ने अपने सफर में तीखी आलोचनाओं के बावजूद मजबूत वापसी की. दरअसल, पिछले आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई. इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के लिए खेले. हालांकि, इस ऑलराउंडर ने अपना सफर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू किया था. मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया. जिसके बाद फैंस ने हार्दिक पांड्या को खूब खरी-खोटी सुनाई.
'जिस तरह का मानसिक तनाव और अपमान हार्दिक पांड्या ने झेला है...'
सोशल मीडिया पर मोहम्मद कैफ ने वीडियो शेयर किया है. मोहम्मद कैफ का मानना है कि जिस तरह का मानसिक तनाव और अपमान हार्दिक पांड्या ने झेला है, वह पल किसी क्रिकेटर की जिंदगी में नहीं आए. लेकिन यह ऑलराउंडर दबाव के आगे नहीं झुका. वह दबाब में बिखरने के बजाय मजबूती से लड़ा. उन्होंने दर्द को अपने अंदर रखा, लेकिन हमेशा बढ़ता गया. इस तरह हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त कमबैक की. मोहम्मद कैफ ने कहा कि हार्दिक पांड्या का सफर आसान नहीं रहा, फैंस ने मजाक बनाया, लोगों ने दरकिनार किया.
'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं आपको बता सकता हूं, बेज्जती...'
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं आपको बता सकता हूं, बेज्जती... अपमान के साथ आगे बढ़ना, उसे सहना, सबसे गहरा जख्म होता है. आप खिलाड़ी के तौर पर कभी भूलते नहीं. किसी खिलाड़ी को आप टीम से बाहर कर सकते हैं, लेकिन बेज्जती करना ठीक नहीं है. अगर आप ऐसा करते हैं तो खिलाड़ी पर मानसिक तनाव बढ़ता है. यह सब हार्दिक पांड्या के साथ हुआ. लेकिन इसके बावजूद टी20 वर्ल्ड कप खेला. उस वर्ल्ड कप फाइनल में हेनरिक क्लासेन को आउट कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
